¡Sorpréndeme!

Jan Suraaj के नेता Anand Mishra ने Bihar में Law and Order दुरुस्त करने का बताया तरीका | वनइंडिया

2025-05-17 7 Dailymotion

बिहार (Bihar) में कैसे कानून व्यवस्था ठीक होगी, इसे लेकर असम-मेघालय (Assam-Meghalaya) कैडर के चर्चित IPS रहे और वर्तमान में जनसुराज युवा के (Jansuraaj Party Youth)प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्र (Anand Mishra) ने वनइंडिया ने खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर मुझे जिम्मेदारी मिले तो मैं बिहार (Bihar) के लॉ एंड ऑर्डर (Law and Order) को एकदम दुरुस्त कर सकता हूं। आनंद मिश्र (Anand Mishra) ने कहा कि बिहार धरती का सबसे सुरक्षित स्थान बन सकता है लेकिन इसके लिए आपको मुझे ताकत देनी पड़ेगी। मुझे या तो होम मिनिस्ट्री दी जाए या फिर सीएम ही बना दें तो मैं ये करके दिखाऊंगा। । उन्होंने कहा कि मुझे काम करने की आजादी हो लेकिन मैं कुछ भी इलीगल ((Illegal)) नहीं कराऊंगा। सबकुछ कानून के तहत ही होगा। आप मुझे मौका दीजिए मैं करके दिखाऊंगा। आनंद मिश्र (Anand Mishra) ने कहा कि बाहुबलियों की ताकत को सही दिशा में लगाया जाएगा। उनका दमन नहीं होगा।

#anandmishra #anandmishrabjp #anandmishrainterview #anandmishraencounterspecialist #anandmishrabuxar #anandmishrajansuraj
#anandmishraprashantkishore #anandmishraviralvideo #biharvidhansabha2025 #biharelection2025 #jansurajparty #prashantkishore
#biharpolitics #anandmishrabihar #anandmishraips #anandmishrainterviews